चैतन्य विद्या निकेतन:- ज्ञानं सर्व समाधान - कारणम्

बालकों में धार्मिक संस्कारों के बीजारोपण हेतु, आधुनिक युग में उच्च लौकिक शिक्षा के साथ-साथ जैनधर्म के मूलभूत सिद्धान्तों से उन्हें परिचित कराने हेतु, यहाँ चैतन्य विद्यानिकेतन का शुभारम्भ सन् 2012 में हुआ । यहाँ बालकों को लौकिक शिक्षा सी.बी.एस.ई. बोर्ड अंग्रेजी एवं गुजराती माध्यम से दी जाती है ।

बालकों के चतुर्मुखी विकास हेतु धार्मिक शिक्षा में - प्रार्थना, अभिषेक, पूजन, स्वाध्याय, भक्ति, तात्त्विक गोष्ठी, भाषण, काव्य -पाठ, वाद-विवाद, कण्ठ-पाठ, निबन्ध, धार्मिक प्रोजेक्ट ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि गतिविधियाँ आयोजित होती हैं तथा लौकिक शिक्षा हेतु स्कूली पाठ्यक्रम के अतिरिक्त योग, कम्प्युटर, संगीत, नृत्य क्रिकेट, इंग्लिश स्पीकिंग इत्यादि का ज्ञान कराया जाता है ।

विद्यानिकेतन में छात्रों के लिए अत्याधुनिक छात्रावास, भोजन एवं विद्यालय-आवागमन की सुविधा की व्यवस्था चैतन्यधाम की ओर से निः शुल्क की गई है।

चैतन्यविद्या निकेतन की विशेष गतिविधियो में समय-समय पर चैतन्यार्थियो द्वारा समाज में भक्ति- प्रवचनों का आयोजन कर, बालकों एवं युवाओं में धर्म के प्रति रुचि जागृत करने एवं धार्मिक गतिविधियों से जोड़ने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहता है ।


Photo Gallery